WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Join Now

Indian Army SSC Tech Entry 2025: इंडियन आर्मी एसएससी टेक एंट्री कोर्स अप्रैल 2025 की नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 14 अगस्त तक

Indian Army SSC Tech Entry 2025: इंडियन आर्मी द्वारा नए एंट्री कोर्स 64 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि इंडियन आर्मी 64th शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक एंट्री कोर्स स्कीम मेन अप्रैल 2025 और 34th शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक एंट्री कोर्स वुमन अप्रैल 2024 के लिए आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल नॉन-यूपीएससी एडमिशन के लिए रक्षा कर्मियों की विधवा महिलाओं को भी शामिल किया गया है।

बता दें कि आर्मी टेक एंट्री कोर्स के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आर्मी टेक एंट्री कोर्स अप्रैल 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2024 से शुरु की गई है। उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट ज्वॉइन इंडियन आर्मी निक इन पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Army SSC Tech Entry 2025
Indian Army SSC Tech Entry 2025

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Highlights

Recruitment Organization Indian Army
Name of Post SSC Technical Officer
No. of Posts 381
Apply Mode Online
Last Date 14 August 2024
Army SSC Tech Salary Rs. 56,100 – 2,50,000/- (Pay Level 10-18)
Job Location All India
Category Join Indian Army

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Notification

भारतीय नौसेना द्वारा एसएससी टेक एंट्री 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती का आयोजन कुल 381 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इस कोर्स के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें की इंडियन आर्मी एसएससी टेक्निकल एंट्री स्कीम का यह अप्रेल 2025 में शुरू किया जाएगा।

आर्मी एसएससी टेक एंट्री कोर्स बेच 2025 के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा। आर्मी एसएससी टेक्निकल को हर महिने पे मैट्रिक्स लेवल 10 से 18 के आधार पर न्यूनतम 56100 रुपए से 250000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता और जरुरी दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Read Also – IOCL vacancy 2024: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती का नोटिफिकेशन 467 पदों पर जारी, 22 जुलाई से आवेदन शुरू 

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Last Date

भारतीय सेना एसएससी टेक्नीशियन प्रवेश के लिए आधिकारिक अधिसूचना 16 जुलाई 2024 को जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। योग्य उम्मीदवार इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। भारतीय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्नीशियन एंट्री कोर्स अप्रैल 2025 के लिए इस बैच की शुरुआत अप्रैल महीने से की जाएगी।

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Post Details

भारतीय सेना एसएससी टेक्नीशियन प्रवेश 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना कुल 381 पदों के लिए जारी की गई है। इसमें एसएससी टेक पुरुष के लिए 350, एसएससी टेक महिला के लिए 29, एसएससीडब्ल्यू टेक के लिए 1 और एसएससीडब्ल्यू नॉन-टेक के लिए 1 पद निर्धारित किया गया है।

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Application Fees

भारतीय सेना एसएससी टेक्नीशियन प्रवेश कोर्स 2025 के लिए सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी सहित अन्य सभी श्रेणीयों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Qualification

भारतीय सेना एसएससी टेक एंट्री कोर्स अप्रैल 2025 के लिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरण निम्नानुसार है।

Name of Post Qualification
SSC (Tech) 64th Male संबंधित फील्ड में बी.टेक
SSC (Tech) 35th Women संबंधित फील्ड में बी.टेक
SSCW Tech संबंधित फील्ड में बी.टेक
SSCW Non-Tech स्नातक

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Age Limit

भारतीय नौसेना एसएससी टेक्निकल कोर्स योजना के अन्तर्गत SSC(Tech)- 64 Men & SSCW (Tech)- 35 Women के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। वहीं SSCW (Non Tech) Non UPSC & SSCW (Tech) के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Salary

भारतीय नौसेना एसएससी टेक्निकल एंट्री कोर्स योजना 2025 के लिए अंतिम रूप चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 से 18 के आधार पर न्यूनतम 56100 रूपये से 250000 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Selection Process

Indian Army SSC Tech 64th Men & 35th Women 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंको के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

Indian Army SSC Tech Entry 2025 Documents

Indian Army SSC Tech 64th Men & 35th Women 2025 ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • कक्षा 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • बी.टेक डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How To Apply for Indian Army SSC Tech Entry 2025

Indian Army SSC Tech Entry Online Form भरने की संपूर्ण जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है। उम्मीदवार Army SSC Tech Entry में आवेदन करने के लिए यहां दी गई जानकारी का पालन कर सकते हैं।

Step: 1 सबसे पहले इंडियन नेवी की ऑफीशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

Step: 2 होमपेज ‘Officer Entry App/Login’ पर क्लिक करके ‘Registration’ पर क्लिक करें। लेकिन यदि आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको वापस रजिस्ट्रेशन करने की अवश्यकता नही है।

Step: 3 इसके बाद ‘Continue’ पर क्लीक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करके सभी जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें फिर ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।

Step: 4 रजिस्ट्रेशन करने के बाद वापस लॉगिन पेज पर आकर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।

Step: 5 लॉगिन करने के बाद Officer Selection – ‘Eligibility’ का नया पेज खुलेगा, इसके बाद ‘Short Service Commission Technical Course’ के सामने दिए गए ‘Apply’ पर क्लिक करें।

Step: 6 अब शॉर्ट सर्विस कमीशन तकनीकी प्रवेश कोर्स ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।

Step: 7 पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद “Submit” पर क्लिक कर दें।

Step: 8 भविष्य में उपयोग के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के 30 मिनट बाद रोल नंबर सहित अपने आवेदन फार्म की दो प्रतियां प्रिंट आउट के तौर पर निकाल कर साक्षात्कार के लिए जाते समय सभी मूल दस्तावेजों के साथ लेकर जानी होगी।

Description Link
Army SSC Tech Entry April 2025 Notification PDF Click Here
Army SSC Tech Entry Apply Online Click Here
Official Website Click Here

FAQ,s

भारतीय सेना एसएससी तकनीकी प्रवेश कोर्स 2025 के लिए योग्यता क्या है?

SSC Tech Entry 2025 के लिए न्यूनतम स्नातक से बी.टेक उत्तीर्ण कोई भी अविवाहित महिला पुरूष उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Join Now

4 thoughts on “Indian Army SSC Tech Entry 2025: इंडियन आर्मी एसएससी टेक एंट्री कोर्स अप्रैल 2025 की नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 14 अगस्त तक”

Leave a Comment