राजस्थान पीटीईटी संभावित कट ऑफ मार्क्स यहां उपलब्ध करवा रहे हैं राजस्थान पीटीईटी एग्जाम की केटेगरी वाइज सबसे सटीक कट ऑफ यहां चेक कर सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम का आयोजन 9 जून को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक किया गया है राजस्थान पीटीईटी एग्जाम के लिए 4.28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था इसमें दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 2.74 लाख अभ्यर्थी और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के लिए 1.53 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे इसके बाद पीटीईटी एग्जाम की फाइनल आंसर की 22 जून को जारी कर दी गई है अभ्यर्थी फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब इसकी कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं।
राजस्थान पीटीईटी 2024 की संभावित कट ऑफ यहां उपलब्ध करवा रहे हैं राजस्थान पीटीईटी की केटेगरी वाइज संभावित कट ऑफ की जानकारी यहां दी गई है आपको बता दें कि राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है और उसके बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जाएगा राजस्थान पीटीईटी में कॉलेज का अलॉटमेंट कॉलेज की लोकेशन, उसमें सीटों की संख्या, आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या, विषय, कैटिगरी आदि चीजों पर निर्भर करता है इसलिए अभ्यर्थी काउंसलिंग के समय अधिक से अधिक कॉलेज का चुनाव करें और काउंसलिंग जरूर करवाये।
राजस्थान पीटीईटी की कट ऑफ अलग से जारी नहीं की जाती है यह अलग-अलग कॉलेज की अलग-अलग रह सकती है क्योंकि यह कॉलेज की लोकेशन और अभ्यर्थियों की संख्या सहित कई चीजों पर निर्भर करती है लेकिन हम राजस्थान पीटीईटी की एक संभावित कट आपको उपलब्ध करवा रहे हैं राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल आंसर की जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी इसकी कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसके अलावा सभी अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी की काउंसलिंग में हिस्सा जरूर लें क्योंकि यदि आपको कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हो पता है तो आपको काउंसलिंग फीस वापस मिल जाती है।
राजस्थान पीटीईटी के लिए कैटिगरी वाइज संभावित कट ऑफ इस प्रकार रह सकती है।
- सामान्य (General): 349-450 अंक
- ओबीसी (OBC): 338-410 अंक
- ईडब्ल्यूएस(EWS):360-380 अंक
- एससी (SC): 314-370 अंक
- एसटी (ST): 301-340 अंक
- पीडब्ल्यूडी (PWD): 300-330 अंक
- एसबीसी (SBC): 315-340 अंक
Rajasthan PTET 2023 Cut OFF
राजस्थान पीटीईटी (Pre-Teacher Education Test) 2023 के लिए विभिन्न श्रेणियों की कट-ऑफ इस प्रकार है:
- सामान्य (General):
- पुरुष: 400-450+
- महिला: 380-420+
- ओबीसी (OBC):
- पुरुष: 390-430+
- महिला: 370-390+
- एससी (SC):
- पुरुष: 350-370+
- महिला: 330-360+
- एसटी (ST):
- पुरुष: 340-360+
- महिला: 320-350+
- ईडब्ल्यूएस (EWS):
- पुरुष: 320-350+
- महिला: 300-320+
Rajasthan PTET Expected Cut OFF 2024 Check
Rajasthan PTET Expected Cut OFF 2024 : राजस्थान पीटीईटी की संभावित कट ऑफ कैटिगरी वाइज यहां उपलब्ध करवा दी है इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग की कट ऑफ 390 अंक से ऊपर, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी वर्ग की कट ऑफ 360 अंक के आसपास रहेगी जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 350 अंक के आसपास रहेगी इसके अतिरिक्त राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है।
official website : http://www.ptetggtu.com/