iQOO भारत में अपने Z9s सीरीज को अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रहा है। जिसके तहत कंपनी दो नए हैंडसेट iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को पेश करेगी
CREDIT: PINTEREST
ब्रांड ने पहले ही इन अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन, रंग ऑप्शन और चिपसेट का खुलासा कर दिया था।
CREDIT: PINTEREST
लेकिन अब iQOO ने इनकी डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, चार्जिंग क्षमता और IP रेटिंग समेत अन्य खासियतों पर से भी पर्दा उठा दिया है। iQOO Z9s को भारतीय बाजार में 21 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है।
CREDIT: PINTEREST
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होंगे। वहीं इसका प्रो वर्जन 4,500nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा।
CREDIT: PINTEREST
इसके बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट और Z9s Pro मॉडल में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट शामिल होगा
CREDIT: PINTEREST
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का IMX882 प्राइमरी सेंसर शामिल है।